संदेश

अप्रैल, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अहोम विद्रोह

1828ई० में "गोमधर कुंअर" के नेतृत्व में विद्रोह  की शुरुआत असम राज्य में हुई। बर्मा युद्ध के उपरांत ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किए गए वादे को पूरा नहीं करने के कारण विद्रोह शुरू हुआ। विद्रोहियों ने रंगपुर पर चढाई की योजना बनाई परन्तु कम्पनी ने बल का प्रयोग करके विद्रोह को दबा दिया और राज्य का विभाजन कर दिया।