यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पैटर्न


                    यदि आप यूपी पुलिस कांस्टेबल 2018 की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह ज्ञात होगा कि यह परीक्षा टी०सी० एस० नामक् ऐजेंसी करायेगी जो कि पूर्व में भी उत्तर प्रदेश में परीक्षाएं करा चुकी है अतः उसी को ध्यान में रखते हुए मैं आपको उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल परीक्षा 2015 के प्रश्न पत्र की सामान्य ज्ञान के प्रशन उपलब्ध करा रहा हूँँ जिससे आपको कम्पनी द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नो के लेवल का अनुमान लग सकें।


  सामान्य जानकारी
(1) लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है
(A) 20 वर्ष।      (B) 30वर्ष
(C ) 25 वर्ष।    (D) 18 वर्ष

(2) हमारे रुधिर मे आक्सीजन का परिवहन एक प्रोटीन के द्वारा होता है, उसका नाम है-
(A) किरोटीन
(B) कोलैजन
(C) मायोग्लोबिन
(D) हीमोग्लोबिन
(3) 16 अगस्त1946 को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाया गया था-
(A) इसाई लीग द्वारा
(B) हिन्दू लीग द्वारा
(C) मुस्लिम लीग द्वारा
(D) सिख लीग द्वारा
(4) चौरा-चौरी की घटना कब हुई?
(A) 5 may 1922
(B) 13 march 1922
(C) 5 February 1922
(D) 3 March 1922
(5) निम्नलिखित में से सबसे अधिक ऋण-विद्युतीय तत्व कौन सा है?
(A) ब्रोमीन
(B) फ्लुओरीन
(C) आँक्सीजन
(D) सोडियम
(6) NPP से क्या अभिप्राय है?
(A) National Population Project
(B) National Population Policy
(C) National Population Production
(D) National Population Programme
(7) भारत की उच्चतम वार्षिक वर्षा कहां पर दर्ज की गई है?
(A) चम्बा, हिमाचल
(B) नामची,सिक्किम
(C) चूरू, राजस्थान
(D) मासिंराम, मेघालय
(8) सविनय अवज्ञा आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) नमक कर के विरुद्ध
(B) अगस्त कथन के विरूद्व
(C) गोल मेज सम्मेलन के विरुद्ध
(D) विंस्टन चर्चिल का प्रतिक्रिया वादी उपागम
(9) उच्छादन(अनावरण) पर किसी पदार्थ का वायु से नमी का अवशोषण करने के गुण को कहा जाता है।
(A) प्रस्फुटन
(B) प्रस्वेदन
(C) शुष्कन
(D) परासरण
(10) अन्तर्राष्ट्रीय गमन (Migration) क्या है
(A) एक गांव से दूसरे गांव तक लोगों का संचलन
(B) देशों के बीच में लोगों का संचलन
(C) का शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में संचलन
(D) देश में लोगों का संचलन
(11) प्रायद्वीपीय भारत का दक्षिणी छोर, कन्याकुमारी स्थित है
(A) भूमध्य रेखा के दक्षिण में
(B) मकर रेखा के दक्षिण में
(C) भूमध्य रेखा के उत्तर में
(D) कर्क रेखा के उत्तर में
(12) वह कौन सा स्थान है जहां अन्तिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु हुई थी
(A) दिल्ली
(B) रंगून
(C) ग्वालियर
(D) आगरा
(13) केंद्र सरकार के विकास व्यय में शामिल नहीं है
(A) आर्थिक सेवाओं पर व्यय
(B) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाओं पर व्यय
(C) राज्यों के लिए अनुदान
(D) रक्षा व्यय
(14) नेपाल भूकंप त्रासदी के दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित किए गए बचाव कार्यों को कौन-सा नाम दिया गया
(A) आंपरेशन मैत्री
(B) आँपरेशन अभय
(C) आँपरेशन नेपाल
(D) आँपरेशन सहाय
(15) निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट स्तर का होता है
(A) भारत का महान्यायवादी
(B) विपक्ष का नेता
(C) RBI का गवर्नर
(D) भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(16) मथुरा, डिग्बोई और पानीपत में परिष्क्रमणशालाएँ किसके द्वारा स्थापित की गयी हैं
(A) HPCI
(B) BPCI
(C) IOC
(D) मद्रास रिफाइनरी लिमिटेड के क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट द्वारा
(17) कौन सी समीति ने मूल कर्तव्यों को संविधान में शामिल करने का सुझाव दिया था
(A) स्वर्ण सिंह समीति
(B) नरसिम्हन समीति
(C) राघवन समीति
(D) मल्होत्रा समीति
(18) दालें किसका अच्छा स्रोत हैं
(A) वसाओं का
(B) विटामिन का
(C) प्रोटीन का
(D) कार्बोहाइड्रेट का
(19) ढालू सड़क पर पत्थर लुढकाना, उर्ध्वाधर उपर की और उठाने से अधिक आसान होता है क्योंकि
(A) पत्थर को उठाने में किया गया कार्य इसे लुढकाने के समान होता है
(B) पत्थर को लुढकाने में किया गया कार्य इसे उठाने से कम होता है
(C) दोनों में किया गया कार्य समान होता है, किंतु लुढकाने में कार्य करने की दर कम होती है
(D) पत्थर को लुढकाने में किया गया कार्य इसे उठाने से कम होता है
(20) निम्नलिखित में से किसको संविधान की आत्मा के रूप में माना गया है
(A) मूल अधिकार
(B) प्रस्तावना
(C) राष्ट्रीय ध्वज
(D) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(21) सतपथ ब्राह्मण और तैत्रिय ब्राह्मण किसके ब्राह्मण मूल पाठ हैं
(A) यजुर्वेद
(B) सामवेद
(C) अथर्ववेद
(D) ऋग्वेद
(22) क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत के राज्यों में कौन सा स्थान है।
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पांचवा
(D) दूसरा
(23) उत्तर प्रदेश में मनरेगा (MGNREGA) योजना कब लागू हुई
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008
(24) उत्तर प्रदेश में प्रमुख रेल ईंजन संयंत्र कहाँ स्थित है
(A) कानपूर छेत्र
(B) अलीगढ छेत्र
(C) फतेहपुर छेत्र
(D) मुगलसराय छेत्र
(25) किस मंडल को विश्व के उतकृष्ट कालीन उद्योग का केंद्र माना जाता है
(A) देवीपाटन
(B) अलीगढ
(C) आजमगढ़
(D) मिरजापुर
(26) कौन से शास्त्रीय नृत्य का उत्तर प्रदेश में उदभव हुआ
(A) भारत नाट्यम
(B) कुचीपुड़ी
(C) घूमर
(D) कथक
(27) भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश का प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व क्या है
(A) 720
(B) 829
(C) 920
(D) 620
(28) मिड डे मिल योजना के अन्तर्गत, मध्यान्ह भोजन के पकाने, परोसने व उपभोग में स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए जांच-पड़ताल कितनी आवृति पर करनी चाहिए?
(A) पाक्षिक
(B) दैनिक
(C) त्रैमासिक
(D) साप्ताहिक
(29) एक ग्राम पंचायत में महिलाओं के लिए कितने प्रतीशत पद आरक्षित होने चाहिए
(A) 20%
(B) 33%
(C) 50%
(D) 10%
(30) राज्यसभा में कितनी सीटें उत्तर प्रदेश से हैं
(A) 31
(B) 62
(C) 29
(D) 40 

नोट- इसके तहत करंट अफेयर्स के प्रश्न हटा दिये गये हैं।

Answers- (1) C. (2) D. (3) C. (4) C. (5) B. (6) B.
               (7) D. (8) A (9) B. (10) B. (11) C (12)B.
              (13) D. (14) A. (15) B. (16) C. (17) A.
              (18) C. (19) B. (20) B. (21) A. (22) B.
              (23) B. (24) D. (25) D. (26) D. (27) B.
              (28) B. (29) B. (30) A.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अतरंजीखेड़ा एक उत्तर प्रदेश में स्थित एक प्रमुख पुरातात्विक स्थल

फराजी आंदोलन Farazi movement

अर्जुन सागर बांध