यह ब्लॉग सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर संबंधी जानकारी उपलब्ध कराता है।
चेरो विद्रोह
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
यह विद्रोह स्थानीय राजाओं एवं अंग्रेज कम्पनी दोनों के विरुद्ध था जोकि बिहार में सन् 1800 ई० मेंं बिहार के जमींदार वर्ग चेरो जनजाति के लोगों की जमीनें छीनने के विरुद्ध था। इस आंदोलन का नेतृत्व भूषण सिंह नामक जमींदार ने किया।
अतरंजीखेड़ा गंगा की एक सहायक कली नदी के तट पर उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में एक प्रागैतिहासिक और ऐतिहासिक खुदाई पुरातात्विक स्थल है । इस साइट को पहली बार 1862 में सर अलेक्जेंडर कुनीघम द्वारा पहचाना गया था, लेकिन 1962 में आर सी गौर द्वारा खोदने वाले सात स्थलों में चल रहे व्यवसाय की अनूठी निरंतरता को प्रकट करने के लिए खुदाई की गई थी। चीनी यात्री ह्वेनसांग के द्वारा अपने ग्रन्थ में इस स्थाल का नाम पिलोशान कहा गया है। अतरंजीखेड़ा में गैर मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्त वंश तक के अवशेष प्राप्त हुए हैं। यहां से हडप्पाटालीन धान की खेती के साक्ष्य प्राप्त हुए। काले एवं लाल मृदभाण्ड भी प्राप्त हुए। कुषाण वंश के लाल बर्तन, मध्ययुगीन चमकदार बर्तन आदि अवशेष प्राप्त हुए हैं।
फराजी आंदोलन का मुख्य उद्येश्य इस्लाम धर्म में सुधार करना था। इसे 'फराइदी आंदोलन' के नाम से भी जाना जाता था जिसकी शुरुआत पूर्वी बंगाल में 'हाजी शरियतुल्लाह' के द्वारा की गई थी। हाजी शरियतुल्लाह का मुख्य उद्येश्य इस्लाम धर्म के लोगों को सामाजिक भेदभाव एवं शोषण से बचाना था। परंतु शरियतुल्लाह की मृत्यु के पश्चात सन् 1840 ई० में इस आंदोलन का नेतृत्व उनके पुत्र दूदू मियाँ के द्वारा संभालने पर इस आंदोलन ने क्रांतिकारी रूप अख्तियार कर लिया। दूदू मिंया ने गांव से लेकर प्रांतीय स्तर तक प्रत्येक स्तर पर एक प्रमुख नियुक्त किया। इस आंदोलन में ऐसे क्रांतिकारियों का दल तैयार किया गया जिन्होंने हिन्दू जमींदारों एवं अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष किया। दूदू मियां को पुलिस के द्वारा कई बार गिरफ्तार किया गया तथा इन्हें सन् 1847 ई० में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया जिससे आंदोलन नेतृत्वहीन हो गया।सन् 1862 ई० दूदू मिंया की मृत्यु के पश्चात आंदोलन मंद पड़ गया।
इस आंदोलन की शुरुआत 18 वी शताब्दी के उत्तरार्द्ध में बंगाल में हुई। बंगाल का ब्रिटिश शासन द्वारा विलय करने पर वहां के घूमन्तू फकीर समुदाय द्वारा इसका विरोध किया गया। विरोध स्वरूप 1776-77 ई० में मजनूम शाह के नेतृत्व में फकीर विद्रोहियों ने स्थानीय किसानों व जमींदारों से धन की वसूली प्रारंभ कर दी । इस कार्य में बंगाल के पठानों, राजपूतों तथा सेना के पूर्व सैनिकों ने फकीरों को सहयोग दिया तथा भवानी पाठक व देवी चौधरानी जैसे हिन्दू नेताओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। मजनूम शाह की मृत्यु के बाद आंदोलन की बागडोर चिराग अली शाह ने संभाली।यह आंदोलन 19 वी शताब्दी के प्रारंभ तक चला परंतु ब्रिटिश सेना द्वारा 19 वीं शताब्दी के प्रारंभ में कठोरतापूर्वक दबा दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें